How to make dj in Fl Studio - डीजे गाना कैसे बनाये-Bhojpuri Song
How to make Dj song डीजे गाना कैसे बनाते है।
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में आज हमलोग जानेंगे कि डीजे गाना कैसे बनाया जाता है तो आइए चलिए हम लोग सीखते हैं।
Dj का इतिहास
तो दोस्तो हमें डीजे गाना बनाने से पहले डीजे के बारे में कुछ इतिहास जान लेना बहुत जरूरी होता तो आइए जानते हैं।
डीजे का फुल फॉर्म होता है डिस्क जॉकी। ये वो इंसान होता है जो म्यूजिक बजाता है रीमिक्स करता है, ये लाइव सेट प्ले करता है किसी पार्टी, क्लब या रेडियो स्टेशन में। आज के समय में डीजे कल्चर एक बड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसका सफर काफी पुराना और दिलचस्प है।
- 1940 का दशक: डीजे संस्कृति की शुरुआत रेडियो स्टेशनों से हुई। सबसे पहले डीजे रेडियो पे रिकॉर्ड बजाते थे। उनको डिस्क जॉकी इसलिए कहा गया क्योंकि वो डिस्क यानी ग्रामोफोन रिकॉर्ड्स को बजाता था।
- जिमी सैविले नाम के ब्रिटिश रेडियो प्रेजेंटर को पहला डीजे माना जाता है जिसने 1943 में पब्लिक डांस पार्टी में रिकॉर्ड बजाया।
- न्यूयॉर्क में 1970 के दशक के दौरान डीजे कल्चर एक नए लेवल पर गाना जब डीजे कूल हर्क ने ब्रोंक्स के ब्लॉक पार्टियों में टर्नटेबल्स के इस्तेमाल करके बीट को लूप करना शुरू किया।
- इसी तकनीक ने हिप हॉप का जन्म दिया। हमारे समय के डीजे जैसे ग्रैंडमास्टर फ्लैश और अफ़्रीका बंबाता ने स्क्रैचिंग, बीट जॉगिंग और मिक्सिंग जैसे नया स्टाइल डेवलप किया।
मूल जानकारी
तो दोस्तो अब जान लेते हैं कि डीजे गाना कैसा बता है
तो दोस्तों डीजे बनाया जाता एके सॉफ्टवेयर से जिसका नाम है Fl Studio आपको बता दें कि मार्केट में बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जैसे एबेलटेन लाइव, क्यूबेस, प्रोटूल्स या फिर भी बहुत है सारे हैं लेकिन गाने की मिक्सिंग और मास्ट्रिंग के लिए fl Studio सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है। तो दोस्तो आप सोच रहे होंगे कि मैंने आपको फ़्ल स्टूडियो ही क्यों सुझाया है तो इसका जबाब है कि फ़्ल स्टूडियो सबसे सिंपल है या ये सिंपल होने के साथ-साथ बहुत पावरफुल भी है तो सबसे ज्यादा पॉपुलर भी है ये इतना सिंपल है कि अगर आप इस पर काम करोगे तो लागे गा। जैसा आप कोई गेम खेल रहे हो।
Fl Studio को कहा से खरदे
तो दोस्तो अब बात करते हैं कि आप फ़्ल स्टूडियो को कहां से खरीद सकते हैं। तो दोस्तो fl Studio एक इमेजलाइन कंपनी का सॉफ्टवेयर है। तो आपको fl Studio खरीदने के लिए इसकी इमेजलाइन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप FL स्टूडियो को आसान से खरीद सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि fl Studio का अभी तक लेटेस्ट वर्जन 24 चल रहा है।
तो चलिए अब बात करते हैं गाने को कैसे मिक्स करते हैं तो इसको हम चार भाग में सीखेंगे और यकीन मानिए मैं आपको सबसे आसान भाषा में सिखाऊंगा जो आजतक किसी ने नहीं सिखाया होगा।,
भाग
- गाने का स्पीड पता करना
- गाना तो टैम्पो से मैच करना
- गाने के लिए बिट, पैटर्न बनाना
- गाने को मास्टर करना
- गाने का स्पीड पता करना
Virtual Dj Home - ये एक डीजे मिक्सिंग सॉफ्टवेयर है जो लाइव परफॉर्मेंस में इस्तेमाल किया जाता है या इसमें आप सिर्फ गाना मिक्सिंग कर सकते हैं ये गूगल पर आसानी से मिल जाएगा।
Backtrackit app - यह एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसमें आप आसान से गाने की कुंजी या बीएमपी पता कर सकते हैं इसके अलावा आप गाने की स्पीड भी बदल सकते हैं।
तो दोस्तो चलिए जल्दी से जानते हैं कि गाने की स्पीड कैसे पता करें | तो दोस्तो हमसे सबसे पहले Virtual Dj Home को ओपन कर लेना है उसके बाद हमें जिस गाने की Speed या BPM,Tampo पता करना चाहिए। हम उस गाने को माउश से पकड़ कर इसके ट्रैक में ला कर छोड़ेंगे। उसके बाद ये कुछ Sceond मे ही हमारे गाने की स्पीड या कह सकते हैं बीएमपी (टैम्पो) शो हो जाएगा गा जैसा कि आप तस्विर में देख सकते हैं। जैसा कि आप तसवीर में देख सकते हैं इस गाने की स्पीड, BPM 150 है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं देना चाहता हूं कि जितने भी गाने होते हैं सब के स्पीड (टैम्पो,बीपीएम) अलग-अलग होते हैं इसलिए हमे गाने को रीमिक्स करने से पहले उसकी स्पीड जानना जरूरी है
- गाना तो टैम्पो से मैच करना
तो दोस्तो हमने गाने का स्पीड़ पता कर लीया अब बारी आती है। गाने को BPM, Tampo से मैच कारवाना तो उसके लिए सबसे पहल हमे सांग को Fl Studio के viewplaylist सांग को लाना होगा उसके बाद हमे उस सांग के स्टार्टिंग कॉरनर पर क्लिक करना होगा। उसके बाद हमे Fit to Tampo वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक और विंडोज ओपन होगा। इसमें हमे जाना है Type in BPM यहाँ पर हमे वही लिखना है जो हमने Virtual Dj Home में BPM को देखा था BMP लिख देने के बाद हमे Enter bottum को को प्रेस करना है उसके बाद कुछ टाइम प्रोसेसिंग लेता है और टैम्पो से मैच हो जाता है
तो दोस्तों अब सबसे जरुरी काम करना है जिसके बगैर मिक्सिंग नहीं हो सकता, जी हां दोस्तों अब हमें सांग के फर्स्ट बिट यानि cick, bass को मैच करवाना है उसके लिए हमें सबसे पहले view playlist को पूरा zoom कर लेना है zoom करने से सांग का फर्स्ट बिट दिखने लगे गा, फिर भी आपको नहीं पता चलता तो सांग का फर्स्ट बिट, तो आप सांग को सुन कर पता लगा सकते है, मैं आपको बता दू किसी भी सांग का फर्स्ट बिट bass होता है जो एकदम से ढम ढम बजता है तो अब हमें सांग के फर्स्ट बिट को बार पर फिट करना है (बार एक मोटा ब्लैक लाइन होता है, जिसके ऊपर नंबर लिखे होते है जैसे पहला बार का एक, दूसरा बार का दो ,तीसरा बार का तीन, ) बिट को कैसे बार पर सेट करना है, निचे निचे आप तस्वीर में देख सकते है।
- गाने के लिए बिट, पैटर्न बनाना
तो अब आगे बढ़ते है, और देखते है सांग के लिए बिट ,पैटर्न कैसे बना सकते है, मै आपको आपको बता दू की पैटर्न में बिट बनाये जाते है, तो चलिए पहला पैटर्न का बिट बनाते है, इसके लिए हमें जाना होगा चैनल रैक में
और यहाँ पर हमें छोटे-छोटे नोब्स देखने को मिलेंगे हमें बस इस नोब्स पर एक बार क्लिक कर के बिट बना लेना है जैसा की आप निचे तस्वीर में देख सकते है। उसी प्रकार दूसरा पैटर्न बनालेंगे जैसा तस्वीर में दर्शाया हुआ है, बनाये हुए पैटर्न पर एक बार क्लिक कर के सांग के निचे लेफ्ट बॉटम क्लिक लगा लेना है।
- गाने को मास्टर करना
- Export MP3 file
Post a Comment