बिना आधार सेंटर जाए बच्‍चों का ब्‍लू आधार काई बनवाएं 2025

 बिना आधार सेंटर जाए बच्‍चों का ब्‍लू आधार काई बनवाएं 2025


Blue Aadhar Card

दोस्‍तो आज के उिजिटल युग में आधार कार्ड भारत के हर नागरिक के लिए पहचाान का सबसे महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन गया है। सकुल में दाखिला लेना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो, बैंक खाता खोलवाना हो या फिर माबाईल सिम लेनी हो- हर जगह आधार जरूरी है। लेकिन  जब बात छोटे बच्‍चों की आती हे, खासकर नवजात शिशुओं की, तो उनके लिए आधार कार्ड बनावाना एक चुनौती भरा काम हो जाता है।

हालांकि अब इस प्रक्रियाको और भी आसान बना दिया गया हैं। UIDAI (भारतीय विशिष्‍ट पहचाान प्राधिकरण)  और इंडिया पोसट पेमेंटस बैंक (IPPB) ने मिलकर एक ऐसी सेवा शुरू की हे जिससे आप अपने नवजात या छोटे बच्‍चे का आधार कार्ड घर बैठे ही बनवा सकते है। इसे आमतौर पर ब्‍लू आधार कार्ड कहा जाता है। और आज के इस पोस्‍ट मे हम लोग विस्‍तार से जानेंगे कि ब्‍लू आधार क्‍या है, इसके फायदे क्‍या हैं और घर बैठे इसका रजिसट्रेशन कैसे कर सकते है।

ब्‍लू आधार कार्ड क्‍या होता है

ब्‍लू आधार कार्ड 0 से 5 वर्ष तक के बच्‍चों के लिए बनाया जाता है। इसका रंग नीला होता है, इसलिए इसे ब्‍लू आधार कहा जाता है। यह आधार कार्ड बच्‍चों की शुरुआती पहचान के लिए जरूरी होता हे ओर इसमें बच्‍चे का बायोमेट्रिक डेटा (उंगलियों के निशान या रेटिना स्‍कैन) नहीं होता क्‍योंकि - साल तक बच्‍चों की बायोमेट्रिक पहचान सथायी नहीं मानी जाती है। 

ब्‍लू आधार कार्ड की खास बातें

  1. उम्र सीमा 0 से 5 वर्ष तक के बच्‍चों के लिए। 
  2. बायोमेट्रिक नहीं होता केवल फोटो और माता-पिता की जानकारी पर आधारित होता है।
  3. मुफ्त मे बनता है पहले रजिस्‍ट्रेशन के लिए कोई शुल्‍क नहीं लिया जाता । 
  4. घर बैठे रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा IPPB  की सेवा के जरिए पोस्‍ट ऑफिस के कर्मचारी घर आकर रजिसट्रेशन करते हैं।
  5. सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी कई योजनाएं जैसे बाल सुरक्षा योजना, सरकारी स्‍कूल ऐउमिशन आदि मे आधार अनिवार्य है। 

अब घर बैठे बनवाएं ब्‍लू आधार कार्ड-  जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

तो आईऐ दोस्‍तो जानते हैं कैसे इसका आवेदन करें।

Step 1: सबसे पहले हमे IPPB  के वेबसाइट पर जाना हैं। ( India Post Payments

Bank )

Step 2: Service Request”  पर क्लिक करें

वेबसाइट के होमपेज पर आपको Service Request”  का विकल्‍प देखगा। उस पर क्लिक करें।

Step 3: ग्राहक विकल्‍प का चयन करें

इसके बाद आपके सामने दो विकल्‍प दिखाई देगे:

  • IPPB Customer
  • Non IPPB Customer

अगर आपका IPPB  में खता हे तो पहला विकल्‍प चुने,वरना  Non IPPB Customer   का चयन करें।

Step 4: Child  Aadhaar  Enrollment  चुनें

अब आपके सामने एक नई सूची खुलेगी जिसमे से आपको Child Aadhaar Enrollment

का विक्‍ल्‍प चुन्‍ना होगा

Step 5: ऑनलाइन फॉर्म भरें

इसके बाद एक डिजिटल फॅार्म खुलेगा जिसमें आपको नीचे दी गई जानकारियों भरनी होंगी

  • ब्‍च्‍चे का नाम
  • माता-पिता का नाम
  • पता
  • मोबाइल नंबर

नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस का नाम सभी जानकारी ध्‍यानपूर्वक भरने के बाद फॉर्म सबमिअ कर दें।

Step 6: पोस्‍ट ऑफिस की टीम आएगी आपके घर

फॉर्म सबमिट करने के लगभग 10 दिनों के अंदर पोस्‍ट ऑफिस के अधिकारी आपके घर पर आएंगे। वे बच्‍चे की फोटो खीचेंगें और आवशयक दसतावेजों की जांच करेंगें।

Step 7: आधार कार्ड आपके घर पर पहुंचेगा

आधार कार्ड बनने के कुछ दिन बाद यह आपके पते पर डाक के माध्‍यम से पहुंच जाएगा। साथ ही, आप UIDAI  की बेवसाइट या mAadhaar  ऐप के जरिए उसका डिजिटल वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं।


ब्‍लू आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्‍तावेज

 तो आईऐ जान लेते है इसमे कौन-कौन से दस्‍तावेज लगेंगे

जब पोस्‍ट ऑफिस की टीम आपके घर आएगी तो आपको नीचे दिए गए दसतावेज तेयार रखने होंगे

बच्‍चे का जन्‍म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)

माता या पिता का आधार कार्ड (Parents’s Aadhaar)

निवास प्रमाण पत्र(Address Proof – जैसे बिजल बिल, राशन काई)  

बस ये तीन दस्‍तावेज आपको अवेदन करने से पहले तैयार रखने होगें ।


ब्‍लू आधार कार्ड के फायदें

चलिए ये तो हमने जान लिया की कैसे अवदन करना है और अब जानगें इसके क्‍या फायदें है तो आईऐ एक एक कर के देखते है।

  1. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी जैसे – बाल सुरक्षा योजना, पेंशन योजनाएं राशन कार्ड, आंगनवाडी़ सेवाएं आदि।
  2. शैक्षणिक संस्‍थानों में एडमिशन आसान स्‍कूलों ओर नर्सरी क्‍लास में दाखिले के समय कई बार आधार मांगा जाता हैं।
  3. डिजिटल पहचान की शुरूआत बचपन से डिजिटल इंडिया के इस दोर में बच्‍च्‍ेा की पहचान उिजिटल तरीके से शुरू होती है।
  4. बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा 5 साल की उम्र के बाद बच्‍चे का बायोमेट्रिक डेटा जोड़कर इसे सामान्‍य आधार कार्ड में बदला जा सकता हैं।  

दोस्‍तो भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को हर नागरिक के लिए अनिवार्य बनाया गया हे और अब छोटे बच्‍चों के लिए भी इसे बनवाना बेहद असान हो गया है। UIDAI  और  IPPB की नई सुविधा से अब आप घर बैठे अपने नवजात या छोटे बच्‍चे का आधार कार्ड बनवा सकते है। न तो लंबी कतारें, न बार-बार चक्‍कर – केवल कुछ आसान स्‍टेप्‍स और दस्‍तावेजों के साथ अब यह सेवा आपके घर तक पहुंच गई है। 



No comments

Powered by Blogger.